info@mukundlath.in
Shyam Nagar, Sodala Jaipur
Contact Us
अंधेरे के रंग
Home » अंधेरे के रंग
andhere-ke-rang

Mukund Lath

अंधेरे के रंग

मुकुन्द लाठ हमारे मूर्धन्य विचारकों और संगीतवेत्ताओं में से एक हैं। सुखद संयोग यह है कि उन्होंने कविताएँ भी लिखी हैं और वे अपने ढंग के अकेले कवि हैं। विस्मय की बात यह है कि उनकी कविता में संसार की पदार्थमयता और उनकी सहज वैचारिकता में न तो कोई अलगाव है और न ही एक का दूसरे पर कोई बोझ। वे अपने आसपास को जिस सजग संवेदनशीलता और नन्हीं सचाइयों में देख पाते हैं वह अनोखा गुण है। उनके अवलोकन में सूक्ष्मता है, उनकी अभिव्यक्ति में सफ़ाई है। वे मर्म के कवि हैं, किसी विचार के प्रवक्ता नहीं। उनकी कविता का वितान बड़ा है पर उनमें सहज विनय है, कोई महत्त्वाकांक्षा नहीं। वे सहज भाव से कह पाते हैं : 'उड़ना तो/चिड़िया से सीख लिया/अब तो आकाश कहाँ पूछता हूँ।' उनके अलावा हिन्दी में और कवि हैं जो कह सके है इन्हीं पत्तों में कहीं/ढूँढ़ना मत/पंख हूँ, आकाश है।' रज़ा पुस्तक माला में अपनी आयु के आठवें दशक में लिखी गयीं एक कवि की इन कविताओं को हम सादर-सहर्ष प्रस्तुत कर रहे हैं।


अशोक वाजपेयी